
हरिद्वार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर क्षेत्र में फुटपाथ,नाली एवं सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं यातायात को सुव्यवस्थित ढ़ग से संचालित करने के उद्वेश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ने उपस्थित व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि आम जन मानस के लिए फुटपाथ पर चलने में कोई परेशानी न हो एवं यातायात को सुव्यस्थित करने के लिए सभी व्यापारियों से अपनी-अपनी दुकानें के आगे फुटपाथ एवं नालियों के ऊपर एवं सड़क किनारे रखे सामान को स्वयं हटाने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। कहाकि सभी व्यापारियों को चार दिन का समय दिया गया है।
चार दिन के भीतर स्वयं फुटपाथ एवं नालियों को खाली कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारियों द्वारा चार दिन के भीतर सामान नहीं हटाया जाता है तो प्रशासन द्वारा फुटपाथ को खाली कराते हुए सामान को जब्त किया जाएगा, साथ ही अर्थ दण्ड भी वसूला जाएगा। उन्होंने सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि इसके लिए प्रशासन का फुटपाथ से सामान हटाने में सहयोग करें तथा इसकी सूचना सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में व्यापारियों में यह भी संज्ञान में लिया गया कि शहर में कई रेड़ी, ठेली बिना लईसेंस के संचालित हो रही ठेली, रेडि़यों द्वार अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके लिए उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि शहर में बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे रेड़ी ठेली, फड़ का सत्यापन कराते हुए साथ ही बिना अनुमति के चौराहों पर लगाए जा रहे रेड़ी, ठेली,फड़ को हटाने एवं निगरानी के लिए जेब्रा फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए।
उन्होंने शहर में अवैध रूप से लगायी गयी होर्डिग्स, बैनर को हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शहर में लेगे केबल तारों को भी हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को नालियों की सफाई करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ने सहायक अभियंता लोनिवि को भी निर्देशित किया है जिन नालियों के ऊपर से स्लैब टुटा एवं क्षतिग्रस्त हुआ है उसका भी तत्परता से मरम्मत कार्य करायी जाए। बैठक में उपस्थित व्यापार प्रतिनिधियों दशने प्रशासन को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दुकान के आगे फुटपाथ एवं नालियों के ऊपर सामान नही रखा जाएगा व प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
बैठक में सहायक अभियंता पीडब्लूडी गणेश जोशी, सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, इंस्पेक्टर हरिद्वार हाकम सिंह, सहित व्यापार मण्डल से अनिल पुरी, नवनीत शर्मा, राजन कौशिक, मनोज सिंगल, राम अरोड़ा, नरेन्द्र ग्रोवर, बलराम सेठ, मुकेश भार्गव, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
