सोनीपत, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में ठेका सफाई कर्मचारियों और नगर निगम अधिकारियों के बीच धरने के दौरान बड़ा विवाद
हो गया। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की शिकायत पर दो मामलों में शुक्रवार को 30 सफाई
कर्मियों पर केस दर्ज किया गया है। अधिकारयरों
व सफाई कर्मचारियों के नगर निगम के मुख्य गेट पर शुक्रवार सुबह सफाई कर्मचारी शांतिपूर्वक
धरना दे रहे थे। इस बीच निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर साहब सिंह, इंस्पेक्टर
सत्येंद्र दहिया, कृष्णा और ठेकेदार सोनू सिहाग व जतिन मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों
का आरोप है कि अधिकारियों और ठेकेदारों ने महिलाओं से बदतमीजी की और जातिसूचक शब्द
बोले। इससे कर्मचारियों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदारों को
दौड़ा लिया।
मामले
में आरोप है कि एक अधिकारी भीड़ से बचकर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में घुस गया, लेकिन प्रदर्शनकारी
वहां भी पहुंच गए। गेट बंद करने की कोशिश कर रहे चौकीदार निशांत के साथ मारपीट की गई
और गेट के शीशे तोड़ दिए गए। चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नागरिक अस्पताल
में भर्ती कराया गया। नगर
निगम और पीडब्ल्यूडी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में अलग-अलग धाराओं में दो मामले
दर्ज किए गए हैं। पहली शिकायत निगम अधिकारियों ने दी, जिस पर यूनियन प्रधान मुकेश टांक,
मुकेश कर्मा, राहुल, सावन, युधिष्ठिर समेत कई कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
गया। दूसरी शिकायत पीडब्ल्यूडी के एसडीओ राकेश कुमार ने दी, जिसमें 25 से ज्यादा अज्ञात
लोगों पर केस दर्ज हुआ है।
इधर
महिला सफाई कर्मचारियों ने भी मेडिकल जांच करवाकर नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर साहब
सिंह, सत्येंद्र, कृष्ण और ठेकेदारों सोनू सिहाग व जतिन के खिलाफ गाली-गलौज, बदतमीजी
और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग को लेकर शिकायत दी है। हालांकि उनकी शिकायत पर अभी तक
मामला दर्ज नहीं हुआ।कर्मचारियों का कहना है कि ठेका प्रथा खत्म कर सभी को पुराने वेतन
पर ही रखा जाए। उनका आरोप है कि 800 कर्मचारियों में से केवल 650 को रखने की बात कही
गई है, जिसके विरोध में वे धरना दे रहे हैं।
शनिवार
को नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने बताया कि नया ठेका लागू हुआ है। सफाई निरीक्षक
चेकिंग के लिए गए थे, लेकिन कुछ कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इस पर कार्रवाई हुई तो कर्मचारी
भड़क गए। आयुक्त ने कहा कि सफाई कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए और दोषियों के खिलाफ
सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
