HimachalPradesh

आईएचएम के परिचय समारोह में निहारिका मिस और आयुष मिस्टर फ्रेशर बने

एडीसी अभिषेक गर्ग ने विद्यार्थियों से की परिश्रम के साथ आगे बढ़ने की अपील

हमीरपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर के नए विद्यार्थियों का परिचय समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया, जिसमें निहारिका शर्मा ने मिस फ्रेशर और आयुष ने मिस्टर फ्रेशर का खिताब जीता। परिचय-2025 समारोह में जिला हमीरपुर के एडीसी एवं आईएचएम के कार्यकारी प्रधानाचार्य अभिषेक गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अभिषेक गर्ग ने कहा कि उन्हें जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ा परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी मंजिल को पाने के लिए मेहनत सबसे जरूरी है। इसी के बल पर जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का संस्थान में स्वागत करते हुए अभिषेक गर्ग ने कहा कि यहां से शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत बहुत से छात्र देश-विदेश में बड़ी-बड़ी कंपनियों में अच्छे पैकेज पर नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए बैच के विद्यार्थी भी जीवन में ऊंचे मुकाम हासिल करेंगे।

इससे पहले मुख्य अतिथि अन्य अतिथियों और प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने कहा कि परिचय-2025 समारोह का उद्देश्य प्रथम वर्ष के नए विद्यार्थियों और संस्थान के वरिष्ठ विद्यार्थियों के बीच आपसी संवाद, सहयोग और मेल मिलाप को बढ़ाना है। इसी सहयोग और मेल-मिलाप के कारण ही आज तक आईएचएम में रैगिंग का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top