

जयपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता से संबंधित जन जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर निगम ग्रेटर जयपुर ने जनसहयोग एवं सामाजिक सहभागिता के माध्यम से लगभग 500 फीट लंबी दीवार पर भित्तिचित्रण (वॉल पेंटिंग) का कार्य मालवीय नगर जोन में स्थित कैलगिरी हॉस्पिटल के बाहर की दीवार पर कराया गया।
यह स्थल सौंदर्य की दृष्टि से उपेक्षित था, जिसे जन-जागरूकता के प्रभावी माध्यम के रूप में विकसित किया गया। शनिवार को अभियान की शुरुआत नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने स्वयं ‘स्वच्छता ही सेवा’ स्लोगन की पेंटिंग कर की, जिससे प्रतिभागियों में प्रेरणा और उत्साह का संचार हुआ। दीवार पर चित्रित संदेशों के माध्यम से स्वच्छता, सामाजिक जिम्मेदारी एवं नागरिक सहभागिता को बढ़ावा दिया गया।
इस अभियान में नगर निगम अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, नागरिक प्रतिनिधियों, कंट्री फाउंडेशन, जेनपैक्ट और विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भागीदारी की। विशेष रूप से छोटे बच्चों की उत्साही सहभागिता और कुल मिलाकर 100 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी ने इस पहल को और प्रभावी बनाया।
कार्यक्रम में मालवीय नगर जोन के उपायुक्त प्रियव्रत सिंह चारण, एईएन प्रदीप मिश्रा, कंट्री फाउंडेशन के रोहित एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत निरंतर इसी प्रकार सामाजिक संस्थाओं एवं आम नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता के क्षेत्र में विविध गतिविधियाँ संचालित की जाएगी, ताकि स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता को सुदृढ़ किया जा सके और नागरिकों में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हो।
—————
(Udaipur Kiran)
