RAJASTHAN

दिल की सेहत के लिए दौड़ेगा जयपुर: रन फॉर हार्ट का आयोजन रविवार को

दिल की सेहत के लिए दौड़ेगा जयपुर:‘रन फॉर हार्ट’ का आयोजन रविवार को

जयपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । इस साल वर्ल्ड हार्ट डे पर गुलाबी नगरी दिल की सेहत के लिए कदम बढ़ाएगी। शहरवासियों को हृदय रोगों से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सी के बिड़ला हॉस्पिटल्स, जयपुर की ओर से ‘रन फॉर हार्ट’ सीजन 3 का आयोजन रविवार को किया जाएगा। यह आयोजन शहर के नागरिकों को न केवल फिटनेस की ओर अग्रसर करेगा। बल्कि स्वस्थ समाज की दिशा में भी प्रेरक संदेश देगा।

सी के बिरला हॉस्पिटल्स के वाइस प्रेसिडेंट अनुभव सुखवानी ने बताया कि इस रन का मकसद लोगों को हृदय रोगों के खतरे से सचेत करना और उन्हें नियमित व्यायाम तथा संतुलित जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि आज के समय में हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं और समय रहते जीवनशैली में सुधार ही इनसे बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। ऐसे आयोजनों से न सिर्फ युवाओं बल्कि हर आयु वर्ग के लोगों में जागरूकता आती है।

सी के बिरला हॉस्पिटल्स के जी एम ग्रोथ एंड डेवलपमेंट सचिन सिंह ने बताया की इस रन को तीन श्रेणियों में बांटा गया है – 3 किलोमीटर फन रन, 5 किलोमीटर टाइम्ड रन और 10 किलोमीटर टाइम्ड रन। प्रतिभागी अपनी सुविधा के अनुसार इनमें हिस्सा ले सकेंगे। दौड़ सी के बिरला हॉस्पिटल्स से शुरू होकर त्रिवेणी चौराहा, ऋद्धि सिद्धि, मॉडर्न स्कूल और शिप्रा पथ होते हुए डी मार्ट तक जाएगी। वहां से वापस लौटकर प्रतिभागी हॉस्पिटल पर पहुंचकर इस आयोजन का समापन करेंगे। इस दौरान हृदय विशेषज्ञ डॉक्टर्स का एक सेशन भी होगा जिसमें वे लोगों को हृदय को स्वस्थ रखने के टिप्स भी देंगें।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top