दरभंगा, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।
वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दरभंगा ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आम नागरिकों की शिकायतें सुनीं और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जनसुनवाई के दौरान कुल छह फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं, जिनमें नगर पुलिस अधीक्षक से जुड़ी 1, विश्वविद्यालय थाना 1, अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष पतोर 1, अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष केवटी 1, थानाध्यक्ष केवटी 1 तथा थानाध्यक्ष कमतौल 1 मामला शामिल रहा।
एसएसपी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का समाधान वैधानिक प्रक्रिया के तहत सात दिनों के भीतर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की प्रगति की समीक्षा कर समयबद्ध कार्रवाई का पालन करने की हिदायत दी।
पुलिस प्रशासन के अनुसार, आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए यह जनसुनवाई प्रक्रिया नियमित रूप से जारी
रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
