लखनऊ,20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र प्रेषित कर संविदा कर्मियों का अगस्त 2025 माह के वेतन भुगतान में हो रही देरी पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि एनएचएम संविदा कार्मिक प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, जो 24×7 स्वास्थ्य सेवाओं को जनमानस तक पहुंचाने में अग्रिम पंक्ति पर कार्य कर रहे हैं। हाल ही में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार कार्यक्रम को सफल बनाने में भी कार्मिकों ने दिन-रात योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि संविदा कार्मिकों का जीवन-यापन पूर्णतः मासिक वेतन पर निर्भर है। समय पर वेतन न मिलने से परिवार भरण-पोषण, बच्चों की शिक्षा, मकान किराया, बिजली बिल तथा दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति गंभीर संकट में पड़ रही है। वर्तमान त्यौहार के समय में यह समस्या और भी विकट हो गई है, जिससे कार्मिकों का मनोबल प्रभावित हो रहा है।
संघ ने उपमुख्यमंत्री से मांग की है कि अगस्त माह का लंबित वेतन तत्काल जारी कराया जाए, जिससे लगभग एक लाख संविदा कार्मिकों एवं उनके आश्रित परिवारों को राहत मिल सके और स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता बनी रहे।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 23 सितम्बर 2025 तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो दिनांक 24 सितम्बर 2025 को प्रदेशभर के एनएचएम संविदा कार्मिक मंडलायुक्त/अपर निदेशक के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर वृहद स्तर पर विरोध दर्ज कराएंगे।
——————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
