
हरिद्वार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीती देर रात कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने चण्डीचौक, शिवमुर्ति, रोडवेज बस अड्डा व ब्रह्मपुरी तिराहा आदि स्थानों पर चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे 08 वाहन चालकों को पकड़कर उनके वाहनों की सीज कर दिया ।
नगर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर 35 आरोपित का मौके पर ही चालान कर 22 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
