Uttrakhand

दो दिन में फिर पेड़ से लटका मिला युवक का शव

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

हरिद्वार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली मंगलौर के ग्राम मन्नाखेड़ी के बाद अब लहबोली के जंगल में युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतक मन्नाखेड़ी का ही निवासी है। मृतक दो दिन पहले गांव में इसी प्रकार से पेड़ से लटके मिले आकाश का दोस्त बताया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मन्नाखेड़ी में एक बार फिर से कोहराम मच गया। गांव में गुरुवार को आकाश पुत्र मनु राम का शव पेड़ से लटका मिला था, तो आज इसी गांव के एक और युवक शुभम का शव लहबोली के जंगल में पेड़ से लटका मिला है। मृतक शुभम भी शुक्रवार शाम घर से निकला था। आज किसी व्यक्ति ने शव लहबोली में लटका देखा तो, सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की तो शुभम के रूप में हुई। जानकारी पाकर मौके पर शुभम के परिजन भी पहुंच गए।

बताया गया है कि दो दिन पूर्व मरने वाले आकाश और शुभम आपस में दोस्त थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या है या आत्महत्या यह तो पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन फिलहाल गांव से लेकर आसपास में इन दो घटनाओं ने लोगों को दहला कर रख दिया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है मामला आत्महत्या का ही लग रहा है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top