
हरिद्वार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । कलियर शरीफ में धनोरी क्षेत्र के बावनदर्रे के कुंड में 15 वर्षीय किशोर उज्जैफ की डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद धनोरी पुलिस ने गौतखोरों की मदद से किशोर के शव को कुंड से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
धनोरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने बताया कि किशोर शुक्रवार की देर शाम बावनदर्रे पर नहाने के लिए आया था और कुंड में डूब गया। इस दर्दनाक घटना से परिवार और आसपास के लोगों में शोक की लहर है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
