CRIME

डीएसटी ग्रामीण की कार्रवाई : दो किलो अफीम दूध के साथ एक गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला ग्रामीण की स्पेशल टीम ने अवैध अफीम के दूध के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से पुलिस ने दो किलो 70 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया। आरोपित को पकडऩे के लिए पुलिस को घेरा डालना पड़ा। कार्रवाई में खेड़ापा पुलिस भी साथ रही।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए डीएसटी व पुलिस थाना खेड़ापा ने संयुक्त कार्रवाई कर अफीम तस्कर खेड़ापा के अरनियानाडा निवासी सुरेश पुत्र रमेशराम विश्नोई को पकड़ा गया।

विशेष अभियान के तहत एएसपी भोपाल सिंह लखावत के निकट सुपरविजन एवं उपाधीक्षक भूराराम खिलेरी के निर्देशन में जिला विशेष टीम के कांस्टेबल राकेश नेहरा की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।

कस्बा बावड़ी में खेड़ापा थानाधिकारी लाखाराम, डीएसटी प्रभारी श्रवण कुमार भवंरिया के नेतृत्व में अणवाणा तिराहा के पास एचपी पैट्रॉल पम्प के सामने संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर नाम पता पूछा तो अपना नाम सुरेश पुत्र रमेशराम विश्रोई होना बताया। उसके पास में तलाशी लिए जाने पर उक्त अफीम का दूध बरामद हुआ।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top