CRIME

महिला डॉक्टर का फोन हैक कर साइबर अपराधियों ने युवक से ठगे 46 हजार रुपये

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में गाैतमबुद्धनगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला डॉक्टर का फाेन हैक करके साइबर अपराधियों ने युवक से 46 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। साइबर ठगी का शिकार पीड़ित ने शुक्रवार देर रात को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

सुरजपुर थाना प्रभारी विनाेद कुमार ने शनिवार काे बताया कि सेक्टर जीटा-वन निवासी सुमित विरदी ने बीती देर रात थाना में दी तहरीर में बताया कि वह 17 सितंबर को 2:30 बजे करीब नॉलेज पार्क स्थित अपने कार्यालय में बैठा था। तभी उनके परिचित डॉक्टर शैल प्रिया के मोबाइल नंबर से एक व्हाट्सएप पर मैसेज आया। मैसेज में कहा गया कि कुछ पैसों की सख्त जरूरत है। एक नंबर पर पेटीएम कर दें। उन्होंने समझा कि डॉक्टर किसी मुसीबत में है। दोस्त की मदद करने की नीयत से पीड़ित ने 46 हजार रुपये उनके बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिया। बाद में उन्हें पता चला की डॉक्टर का मोबाइल फोन को हैक करके साइबर अपराधियों ने उनके नाम पर पैसे मांगे हैं। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top