Maharashtra

पुणे जिले के नारायणगांव में गैस रिसाव से नागरिकों में दहशत का माहौल

मुंबई, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के पुणे जिले के नारायणगांव के पास पुणे-नासिक हाईवे पर शनिवार को एक टैंकर से गैस का रिसाव होने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुणे पुलिस मौके पर पहुंची और गैस लीक रोकने की कोशिश में जुटी हुई है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे पुणे-नासिक हाईवे पर नारायणगांव बाइपास के पास एक गैस टैंकर से अचानक गैस का रिसाव होने लगा। इसके कारण राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों और आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। गैस हवा के माध्यम से हर जगह फैल गई है। पुणे पुलिस ने इस संबंध में सीएनजी गैस कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया है और यहां गैस लीक रोकने के सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top