Maharashtra

पश्चिम रेलवे का वसई रोड एवं विरार स्‍टेशनों के बीच रात्रिकालीन ब्लॉक

मुंबई, 20 सितंबर, (Udaipur Kiran) । रेलपथ, सिगनलिंग तथा ऊपरी उपस्‍करों के रख-रखाव के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा वसई रोड एवं विरार स्टेशनों के बीच शनिवार/रविवार अर्थात 20/21 सितम्‍बर, 2025 की मध्यरात्रि के दौरान अप एवं डाउन धीमी लाइनों पर 00.15 बजे से 04.15 बजे तक चार घंटे का जम्‍बो ब्लॉक लिया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान धीमी लाइनों की सभी उपनगरीय ट्रेनों को वसई रोड एवं विरार स्टेशनों के बीच फास्‍ट लाइनों पर चलाया जाएगा। ब्लॉक के दौरान कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है। पश्चिम रेलवे उपनगरीय खंड पर रविवार, 21 सितम्‍बर, 2025 को कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं रहेगा।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top