Jharkhand

कुड़मी समाज में बरकाकाना में रेल ट्रैक किया जाम, स्टेशन पर जुटे हजारों लोग

पटरी पर बैठे लोग
आंदोलनकारी से बात करते अंचल अधिकारी
बरकाकाना जंक्शन पर रोका गया ट्रेन
आंदोलन कर रहे लोग

रामगढ़, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

ट्रेन रोको नहर क्षेत्र आंदोलन के तहत कुड़मी समाज ने आंदोलन किया है। शनिवार को बरकाकाना जंक्शन पर हजारों लोग एक साथ पहुंचे और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। सुबह 8:00 बजे के बाद से ही बरकाकाना स्टेशन पर किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं हो पाया। धनबाद मंडल क्षेत्र में यह आंदोलन काफी प्रभावित दिख रहा है। रामगढ़ जिले के सभी रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी है। जिला प्रशासन ने भी सभी स्टेशन के 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा गया लगा दी है। इसके बावजूद कुड़मी समाज के सदस्य स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने ट्रेन का परिचालन ठप कर दिया है।

अंचल अधिकारी ने आंदोलनकारियों से शुरू की वार्ता

बरकाकाना जंक्शन पर पतरातू अंचल अधिकारी मनोज चौरसिया ने आंदोलन को नियंत्रण में रखने की कोशिश की। उन्होंने आंदोलन कर रहे लोगों से वार्ता भी शुरू की है। वे लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने की बात कर रहे थे। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए निषेधाज्ञा की जानकारी भी उन्होंने दी है। बरकाकाना जंक्शन के बाहर हजारों लोग सड़कों पर भी मौजूद हैं। पुलिस बैरिकेडिंग कर उन सभी को रोकने का प्रयास कर रही है।

रामगढ़ स्टेशन पर पहुंची आद्रा बरकाकाना ट्रेन

कुड़मी समाज खुद को आदिवासी समाज में शामिल करने के लिए आंदोलन कर रहा है। शनिवार को सुबह से ही समाज के लोग रेलवे स्टेशन और सड़क पर उतर गए थे। इन सब के बीच रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन पर सुबह 9:00 ट्रेन संख्या 68041 आद्रा बरकाकाना ट्रेन यात्रियों को लेकर पहुंची। इस ट्रेन को रूट में किसी भी जगह पर दिक्कत नहीं हुई। हालांकि इस ट्रेन का आखिरी स्टॉपेज बरकाकाना जंक्शन पर ही है, इसलिए वहां तक आसानी से पहुंच गई।

कई ट्रेनों का रूट बदल गया

रेल प्रशासन ने आंदोलन को देखते हुए कई ट्रेनों का रूट बदला है। ट्रेन संख्या 18613 रांची चोपन एक्सप्रेस शनिवार को खुली ही नहीं। साथ ही उसका रूट भी लोहरदगा और टोरी के रास्ते से बदल गया। इसके अलावा ट्रेन संख्या 18310 हावड़ा जम्मू तवी एक्सप्रेस का रूट भी बदल गया है। यह ट्रेन भी टोरी और लोहरदगा होकर रांची जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top