West Bengal

दुर्गा पूजा को लेकर सख्त सुरक्षा इंतज़ाम, ऐप लॉन्च करेगी कोलकाता पुलिस

दुर्गा पूजा

कोलकाता, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रविवार से देवीपक्ष यानी महालया की शुरुआत हो जाएगी। पूरे राज्य में देवी दुर्गा की आराधना शुरू हो जाएगी। इसे देखते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस और कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए हैं। पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महालया के दिन गंगा घाटों पर सुचारू रूप से तर्पण हो सके, इसके लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। महालया की सुबह से ही कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न जिलों के घाटों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। दुर्गा पूजा से लेकर कार्निवाल और लक्ष्मी पूजा विसर्जन तक पूरे राज्य में अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रत्येक ज़िले में लगभग 10–15 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा होमगार्ड और एनसीसी के जवान भी ड्यूटी पर रहेंगे।

कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोलकाता पुलिस ने एक विशेष मोबाइल ऐप तैयार किया है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप से श्रद्धालुओं को पूजा मंडप तक पहुंचने का मार्ग, आसपास के अन्य पंडालों की जानकारी, आपातकालीन संपर्क और हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध होंगे।

राज्य पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चार और पांच अक्टूबर को विभिन्न ज़िलों में आयोजित होने वाले पूजा कार्निवाल में किसी भी अप्रिय घटना या दुर्घटना को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी। भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि महिलाएं, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक किसी भी अपराध का शिकार न हों।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top