Madhya Pradesh

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा बाघ शावक की मौत, गश्त के दौरान मिला शव

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा बाघ शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

– पार्क प्रबंधन ने बताया आपसी संघर्ष

उमरिया, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शुक्रवार को एक मादा बाघ शावक का शव मिला है। क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया अनुपम सहाय ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज में बीट क्रमांक आर एफ 404 में गश्त के दौरान एक मादा बाघ शावक के मौत की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही विभागीय अमले द्वारा तत्काल स्थल पर पहुँचकर मानक संचालन प्रक्रिया (एस ओ पी) के तहत आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई है। मृत्यु का कारण संभावित आपसी संघर्ष बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया तथा वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एन टी सी ए के निर्देशानुसार प्रक्रियाएँ पूर्ण की गईं। मृत बाघ शावक का पंचनामा तैयार कर स्थल संरक्षण किया गया। डॉग स्वायड से शव तथा स्थल की जांच कराई गई। मेटल डिटेक्टर से शव की जांच की गई। सक्षम वन्य चिकित्सक की उपस्थिति में विस्तृत पोस्टमॉर्टम परीक्षण किया गया। नमूना संकलन विधिवत किया गया, जिसे परीक्षण हेतु अधिकृत प्रयोगशाला प्रेषित किया जाएगा। शव दाह की कार्यवाही कल की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top