Madhya Pradesh

उज्जैनः तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी, दो घायल

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी, दो घायल

उज्जैन, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में उज्जैन के आगर रोड स्थित घट्टिया के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार माकडोन के समीप टुकराल के रहने वाले है। वह दसवें का कार्यक्रम करने के लिए उज्जैन जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार, माकड़ोन के समीप गांव टुकराल निवासी तेजू पुत्र नाथू सिंह शुक्रवार को मां का दसा कर्म के लिए गांव के ही पंडित शुभम पुत्र रणछोड़ के साथ बाइक से उज्जैन स्थित सिद्धवट जा रहे थे। रास्ते में वे घट्टिया के पास एक पंप पर रुके और पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही सडक़ पर आए उनकी बाइक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों लोग सडक़ पर गिरकर घायल हो गए। पेट्रोल पंप कर्मचारियों और अन्य राहगीरों ने तत्काल दोनों को चरक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि तेजू सिंह की हालत गंभीर है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top