मुंबई, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को मुंबई में हुई एक बैठक में नासिक में होने वाले कुंभ मेले के लिए शिरडी एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। साथ ही शिरडी हवाई अड्डे के शेष कार्य निर्धारित समय पर पूरे किए जाने तथा हवाई अड्डे पर विमानों की पार्किंग सुविधा बढ़ाई जाने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री फडणवीस की अध्यक्षता में महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी (एमएडीसी) के निदेशक मंडल की 92वीं बैठक सह्याद्री अतिथिगृह में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव (नागरिक उड्डयन) संजय सेठी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अश्विनी भिड़े, सचिव डॉ. श्रीकर परदेशी, एमएडीसी की उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक स्वाती पांडे, सिडको के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विजय सिंगल तथा मुख्यमंत्री के निवेश सलाहकार कौस्तुभ धवसे उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि शिरडी हवाई अड्डे पर विमानों की पार्किंग शुल्क अन्य हवाई अड्डों की तुलना में कम रखा जाए। शिरडी का महत्व और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए हवाई अड्डे के पास पांच सितारा होटल की सुविधा अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए भूमि सुरक्षित कर नामी होटल कंपनियों को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने यवतमाल हवाई अड्डे की रनवे लंबाई बढ़ाने की आवश्यकता जताते हुए उसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जहां निजी कंपनियां हवाई अड्डे का संचालन बीच में छोड़ देती हैं, वहां जुर्माना वसूलने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। एमएडीसी की उपाध्यक्ष स्वाती पांडे ने राज्य के विभिन्न हवाई अड्डों पर जारी कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। शिरडी में रनवे और टैक्सीवे के पुनर्पृष्ठीकरण का काम अंतिम चरण में है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ब्लॉक का काम पूरा हो चुका है और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू है। अक्टूबर 2025 तक इसके कार्यान्वित होने की संभावना है। नागपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए यात्री टर्मिनल भवन का काम भी शुरू हो चुका है। इसके वास्तु आराखे अंतिम किए जा चुके हैं और विभिन्न वैधानिक प्राधिकरणों से मंजूरी प्रक्रिया जारी है। नागपुर में एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स परियोजना नवंबर 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है। इस समझौते के अनुसार, कंपनी नागपुर में एंकर मेगा डिफेन्स एंड एयरोस्पेस प्रोजेक्ट स्थापित करेगी, जिसमें ₹12,780 करोड़ का निवेश होगा और लगभग 6,825 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। साथ ही, कंपनी ₹660 करोड़ के निवेश से ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एवं रक्षा उपकरण निर्माण परियोजना भी स्थापित करेगी, जिससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 875 रोजगार उत्पन्न होंगे। इस निर्णय से मिहान में रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में निवेश को नई गति मिलेगी तथा नागपुर और विदर्भ के औद्योगिक विकास को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
