Jharkhand

आदित्य मल्होत्रा की टीम ने व्यापारियों से मांगा सहयाेग

व्‍यापारियों संग बैठक करते आदित्य मल्होत्रा टीम

रांची, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम आदित्य मल्होत्रा ने प्रचार अभियान को तेज करते हुए रांची के विभिन्न सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक की।

इस दौरान टीम के सदस्यों ने अपने विज़न, योजनाओं और संगठन को लेकर दृष्टिकोण साझा किया। बैठक में टीम का परिचय कराया। इस अवसर पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि उनका लक्ष्य चेंबर को एक सशक्त, आधुनिक और तकनीकी रूप से सक्षम संस्था के रूप में स्थापित करना है।

उन्‍होंने कहा कि हमारी टीम चेंबर की गरिमा को बनाये रखने के लिए कृतसंकल्पित है। हम एक गरिमामय चेंबर बनाये रखेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी टीम व्यापारियों की समस्याओं के समाधान त्वरित गति से करेंगे। सरकार और उद्योग विभागों के साथ नियमित संवाद मंच स्थापित करेगी। नए उद्यमियों एवं स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित कर झारखंड को व्यवसाय अनुकूल राज्य के रूप में पहचान दिलाएगी।

बैठक में आदित्य मल्होत्रा ने अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए व्यापारिक समुदाय से समर्थन देने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि चेंबर केवल एक संगठन नहीं बल्कि राज्य के व्यापारियों और उद्योगपतियों की सामूहिक आवाज़ है, जिसे और मजबूत करना सभी की जिम्मेदारी है।

बैठक में पूर्व अध्यक्ष गिरीश मल्होत्रा, रंजीत टिबडेवाल, आरके सरावगी, अरूण बुधिया, सज्जन सर्राफ, मनोज नरेडी, कुणाल अजमानी, किशोर मंत्री, धीरज तनेजा समेत अन्य लोगों ने टीम आदित्य मल्होत्रा को एक सशक्त टीम बताया और व्यापारियों को भरोसा दिलाया।

मौके पर आदित्य मल्होत्रा, नवजोत अलंग रूबल, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, मनीष सराफ, मुकेश अग्रवाल, डॉ अभिषेक रामधीन, राम बांगड़, प्रवीण लोहिया, सुनील सरावगी सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top