HEADLINES

विदेश मंत्रालय ने किया सावधान, रोजगार के नाम पर ईरान ले जाकर हो रहा अपहरण

नई दिल्ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत ने अपने नागरिकों को ईरान या वहां से किसी तीसरे देश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फिरौती के लिए अगवा करने वाले गिरोहों से सावधान रहने की सलाह दी है।

विदेश मंत्रालय ने हाल की ऐसी घटनाओं के मद्देनजर शुक्रवार को यह परामर्श जारी किया है। मंत्रालय का कहना है कि ईरान की सरकार केवल पर्यटन के उद्देश्य से ही वीजा फ्री प्रवेश की अनुमति देता है। रोजगार या किसी अन्य उद्देश्य के लिए वीजा दिलाने वाले अपराधिक गिरोह से सावधान रहने की जरूरत है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top