Jharkhand

रेल रोको आंदोलन को लेकर हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन सभी स्टेशन पर तैनात होगी फोर्स

डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज

रामगढ़, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुडमी समाज की ओर से 20 सितंबर को रेल टेका डगर छेका आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने बताया कि सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दंडाधिकारी और फोर्स की मौजूदगी हर जगह रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करें। किसी भी स्तर पर ऐसे हालात पैदा ना हो, जिससे दूसरे नागरिकों को परेशानी हो। इसके अलावा इमरजेंसी सेवा किसी भी स्तर पर बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी दंडाधिकारियों को पहले से ही बरकाकाना जंक्शन, पतरातू स्टेशन, रामगढ़ स्टेशन, गोला रेलवे स्टेशन, मायल रेलवे स्टेशन, चितरपुर रेलवे स्टेशन, रांची रोड रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी रहेगी। आंदोलनकारियों को किसी भी स्तर पर कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

पुलिस फोर्स को किया गया हाई अलर्ट : एसपी

एसपी अजय कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिले में सभी पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी थाना प्रभारी भी अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। इसके अलावा सभी संवेदनशील रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी रहेगी। सबसे अधिक संवेदनशील पतरातू, बरकाकाना और गोला रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा रांची रोड रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top