
कन्नौज , 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । सदर मंडी समिति पहुंचे मंत्री असीम अरुण ने आढ़तियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान बालश्रम के आरोप सामने आने पर उन्होंने सफाई ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
मंडी सचिव की मौजूदगी में हुई इस वार्ता के दौरान आढ़तियों ने सफाई ठेकेदार पर बालश्रम कराने का आरोप लगाया। उन्होंने मंत्री को इस संबंध में साक्ष्य भी प्रस्तुत किए।
प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर मंत्री असीम अरुण ने तत्काल ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने की बात भी कही। मंत्री ने आढ़तियों से चर्चा के बाद सामने आई समस्याओं को नियमानुसार हल कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने मंडी सचिव को जल्द एक बैंक खोलने, पानी और शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा-आढ़तियों की सुरक्षा को देखते हुए मंडी परिसर में ही बैंक और एटीएम खोलने की जरूरत है। जिस पर काम किया जाएगा। मंडी को आधुनिक तरीके से व्यवस्थित किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता संजू कटियार, लाला भाई पटेल समेत कई लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) झा
