Uttar Pradesh

नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म अभियान कानपुर-बुंदेलखंड में होगा : प्रकाश पाल

बैठक करते अध्यक्ष प्रकाश पाल व अन्य का छायाचित्र

कानपुर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म को आगामी नवरात्रि के प्रथम दिन 22 सितम्बर से लागू करने का निर्णय लिया है। यह बातें शुक्रवार को कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार नेक्स्ट मेंटर जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म अभियान कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह कदम दीपावली से पूर्व देश की जनता को एक ऐतिहासिक उपहार के रूप में मिलेगा। विभिन्न जीएसटी दरों में भारी कटौती से मध्यम वर्ग, छोटे व्यापारियों और सामान्य जनमानस को प्रत्यक्ष राहत प्राप्त होगी। साथ ही यह सुधार देश की आर्थिक संरचना को और अधिक सरल, सशक्त एवं पारदर्शी बनाने में मिल का पत्थर साबित होगा। विशेष रूप से लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) क्षेत्र को इससे बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार सृजन की सम्भावनाएं भी तेजी से बढ़ेंगी। प्रधानमंत्री का यह निर्णय सबका साथ, सबका विकास की भावना को और मजबूती प्रदान करेगा।

अभियान की संयोजक भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी ने कहा कि कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी नगर निगम, नगर पालिकाएं, नगर पंचायतें, जिला पंचायतें एवं विकास खंडों में विशेष सत्र बुलाकर प्रधानमंत्री जी के इस ऐतिहासिक निर्णय का अभिनंदन करते हुए समर्थन प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इन प्रस्तावों की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री कार्यालय, भाजपा केंद्रीय कार्यालय एवं प्रदेश कार्यालय को भी प्रेषित की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि सभी शक्ति केंद्रों पर प्रधानमंत्री के निर्णय की सराहना करते हुए फ्लेक्स एवं होर्डिंग लगाए जाएंगे तथा स्थानीय स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को इस निर्णय से होने वाले लाभ की जानकारी दी जाएगी। यह पूरा अभियान 30 सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top