CRIME

रायपुर पुलिस का निश्चय अभियान :संदिग्ध क्षेत्रों में दबिश, सौ से अध‍िक आरोपितों को भेजा गया जेल

आरोपितों को  जेल
आरोपितों को जेल भेजा गया

रायपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । रायपुर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपितों की धरपकड़ जारी है। इसी क्रम में रायपुर पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशन में ‘‘निश्चय अभियान‘‘ चलाया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया क‍ि, पुलिस टीम द्वारा ‘‘निश्चय अभियान‘‘ रायपुर जिले में चलाया गया। आज शुक्रवार को तड़के प्रातः 4 बजे पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग 30 से अधिक टीमों द्वारा नशे के सामानों की बिक्री व तस्करी करने वाले आरोपितों, स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी एवं शांति व्यवस्था बाधित करने वाले लोगों के संभावित ठिकाने पर पुलिस टीम द्वारा एक साथ दबिश दिया गया। अभियान के तहत 14 आरोपितों व अपचारी को नशे का सामान बिक्री करते हुए गिरफ्तार कर उनसे लगभग 600 ग्राम अफीम एवं 24.070 किलोग्राम गांजा जब्‍त किया गया है।

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 22 आरोपितों को गिरफ्तार कर, उनसे 614 पौवा शराब एवं 1750 रुपये नगदी रकम जब्‍त किया गया। इसी क्रम में अपने पास धारदार हथियार रखने वाले 8 आरोपितों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपितों के संभावित ठिकाने में दबिश देकर 12 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया है। साथ ही शांति व्यवस्था बाधित करने वाले 50 आरोपितों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। इस प्रकार अलग – अलग धाराओं के तहत कार्यवाही कर कुल 106 आरोपितों को जेल भेजा गया है। पुलिस का ‘‘निश्चय अभियान‘‘ लगातार जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top