अयोध्या, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म अजय शुक्रवार को अवध मॉल में रिलीज हुई। फिल्म देखने के लिए संत-महंतों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। फिल्म का पहला शो किसी उत्सव जैसा माहौल लेकर आया, जयकारों और तालियों की गूंज से हॉल गूंज उठा। फिल्म देखकर दर्शकों ने योगी आदित्यनाथ के संघर्षपूर्ण जीवन पर गर्व जताया।
इस अवसर पर संतों ने कहा कि फिल्म में योगी जी की बचपन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक की यात्रा दिखाई गई है। फिल्म के दर्शकों का मानना है कि फिल्म ने यह संदेश दिया कि कठिनाइयों के बावजूद दृढ़ संकल्प से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
फिल्म में अभिनेता अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाई है। अनंत जोशी के अभिनय की खूब सराहना हो रही है। दर्शकों ने कहा कि यह फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
