
जौनपुर,19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में दीक्षोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को संकाय भवन में “डिजिटल इंडिया बनाम डिजिटल अपराध: भविष्य की चुनौतियाँ” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने रंगों और रेखाओं के माध्यम से साइबर जागरूकता का सशक्त संदेश दिया। छात्रों ने जहां एक ओर डिजिटल इंडिया की उपलब्धियों को दर्शाया, वहीं दूसरी ओर बढ़ते साइबर अपराधों की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया।
कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का अवलोकन करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, लेकिन इसके समानांतर साइबर अपराधों की चुनौतियाँ भी तेजी से बढ़ रही हैं। छात्रों ने विषय को बेहद रोचक और रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया है।
प्रतियोगिता में एमएससी की छात्रा सुजेन ने एक साइबर अपराधी को भेड़िये के रूप में चित्रित किया, जबकि शिवानी ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को कलात्मक शैली में दर्शाया। तन्जीला ने अपने पोस्टर के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट की चेतावनी दी और अंकुर मौर्य ने ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर जोखिमों पर ध्यान आकृष्ट किया।
प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. अन्नू त्यागी ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ. सुनील कुमार एवं डॉ. रामान्शु शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों की कलाकृतियों का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर डॉ. दिविजय सिंह राठौर, डॉ. चन्दन सिंह, डॉ. सुरेन्द्र यादव समेत अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
