Uttar Pradesh

अमेठी में कच्ची दीवार गिरने से महिला और गाय की मौत

शिव रतनगंज थाने की फोटो

अमेठी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पूरे उमराव मजरे खारा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां अचानक कच्ची दीवार गिरने से 50 वर्षीय महिला और एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवारजन रो-रोकर बेहाल है। ग्रामीणों ने दीवार का मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव निवासी साहब दीन रैदास की पत्नी मैका उर्फ कूटुरा अपनी बेटी के साथ घर पर रहती थीं, जबकि पति और पुत्र दिल्ली में नौकरी करते हैं। मैका देवी घर के सामने बंधी गाय को चारा देने गई थीं। उसी दौरान कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई और महिला व गाय दोनों उसकी चपेट में आ गए। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और मलबा हटाया, लेकिन महिला और गाय की मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाय का पोस्टमार्टम किया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को प्रभारी लेखपाल शिवम ने बताया कि नियमानुसार पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा कि मामले में नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top