
मुरादाबाद, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । लम्बे समय से जर्जर और गड्डों से पटी सड़कों की परेशानी झेल रहे शहरवासियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। नगर निगम ने 55 करोड़ रुपये की लागत से महानगर की प्रमुख सड़कों की मरम्मत और निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस कार्य को नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) में शामिल कर प्रस्ताव शासन को भेजा दिया है।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के अनुसार अगले सप्ताह इसका टेंडर जारी कर दिया जाएगा और दीपावली तक मरम्मत व निर्माण का काम शुरू करा दिया जाएगा। इस वर्ष मानसून में हुई मूसलाधार बारिश ने भी शहर की सड़कों की हालत पूरी तरह बिगाड़ दी है। कई प्रमुख मार्गों में जगह-जगह गड्ढे हो गए और हादसों का भी खतरा बढ़ गया। आम नागरिकों से लेकर व्यापारी संगठनों तक ने निगम से इस समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग उठाई थी। करीब 125 सड़कों को मरम्मत और निर्माण के लिए चुना गया है। इन सड़कों पर गड्ढे भरने, डामर बिछाने और जहां जरूरत होगी वहां पूरी तरह से नई सड़क बनाने का काम किया जाएगा। इस परियोजना पर करीब 55 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
नगर आयुक्त ने शुक्रवार को बताया कि प्रस्ताव को एनकैप में शामिल कर शासन को भेज दिया गया है मंजूरी मिलते ही अगले सप्ताह इसका टेंडर निकालकर ठेकेदारों को काम आवंटित कर दिया जाएगा। लक्ष्य रखा गया है कि दीपावली तक काम शुरू कर दिया जाए ताकि शहरवासी त्योहारों पर राहत महसूस कर सकें।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
