Jharkhand

कुडमी आंदोलन को लेकर प्रशासन ने लोगों से मांगा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग

उपायुक्‍त की फाइल फोटो

रांची, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से शनिवार को समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेल परिचालन बाधित करने के दौरान जिला प्रशासन ने आम लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।

जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि आंदोलन के दौरान किसी भी प्रकार से कानून-व्यवस्था की स्थिति भंग नहीं होनी चाहिए तथा नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए।

न्यायालय ने कहा है कि प्रस्तावित रेल एवं सड़क अवरोध किसी भी स्थिति में चिकित्सा और आपातकालीन सेवाओं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं जन-साधारण के सामान्य जीवन को बाधित नहीं करना चाहिए।

आंदोलन के संबंध में आदिवासी कुड़मी समाज ने भी न्यायालय और प्रशासन को आश्वस्त किया है कि उनका कार्यक्रम शांतिपूर्ण होगा और इससे अर्थव्यवस्था, परिवहन एवं आवश्यक सेवाओं पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।

समाज की ओर से लिखित रूप से यह भी आश्वासन दिया गया है कि आंदोलन के दौरान किसी भी निर्दोष नागरिक को क्षति नहीं होगी और प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने इस संबंध में आम नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि अथवा हिंसक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा है कि कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे, परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top