

धमतरी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) ।वनांचल क्षेत्र में इन दिनों हाथियों की आवाजाही से किसानों की खरीफ फसल प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि के समय हाथियों का दल खेतों में प्रवेश कर धान की फसल रौंद रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
धमतरी जिले के नगरी ब्लाक में दंतैल हाथी के की आमद बनी हुई है। दंतैल हाथी के नगरी–फरसियां मुख्य मार्ग से होकर गुजरने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। हाथी खेतों को रौंदते हुए करहीग्वार की ओर निकल गया, जिससे किसानों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी नकटीकोना जंगल की ओर से आया और प्रदीप सोन एवं रतनु यादव के खेतों से होते हुए मुख्य मार्ग पार कर हीरेंदर साहू के खेतों तक पहुंचा। खेतों की मेड़ों पर हाथी के गहरे पैरों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। ग्राम फरसियां के भुनुराम और उपसरपंच लोक साहू ने बताया कि हाथी ने खेतों की फेंसिंग भी तोड़ डाली। खेतों के बीच से गुजरते हुए हाथी करहीग्वार की दिशा में चला गया। घटना के बाद से किसान खेतों में जाने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी की गतिविधियों पर निगरानी रखने और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। इस संबंध में डीएफओ कृष्ण जाधव ने कहा कि ग्रामीणों को खेत जाते समय एहतियात बरतने कहा गया है। हाथी दिखे तो सीधे वन विभाग को सूचित करें।
खड़ी धान की फसल को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान:
ग्राम फरसियां के हेमंत, जिनेन्दर ने बताया कि उनके खेत में खड़ी धान की फसल को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। फसल की बालियां झड़ गई हैं और कई हिस्सों में पौधे पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। किसानों का कहना है कि लगातार हाथियों की आवाजाही से वे खेतों में जाने से भी डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। किसानों का कहना है कि समय रहते व्यवस्था नहीं की गई तो खरीफ उत्पादन पर गंभीर असर पड़ेगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
