CRIME

एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: लीक सॉल्व पेपर पढ़कर एसआई भर्ती में चयनित हुआ प्रोबेशनर एसआई गिरफ्तार

एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला:परीक्षा से पहले लीक सॉल्व पेपर को पढ़कर एसआई भर्ती में चयनित हुआ प्रोबेशनर एसआई गिरफ्तार

जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए एक प्रोबेशनर एसआई को गिरफ्तार किया है। जो चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में तैनात था। गिरफ्तार प्रोबेशनर एसआई परीक्षा से पहले लीक सॉल्व पेपर को पढ़कर एसआई भर्ती में चयनित हुआ था। एसओजी फिलहाल गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए प्रोबेशनर एसआई कैलाश कुमार विश्नोई निवासी सांचौर जिला जालोर गिरफ्तार किया गया है। आरोपित कैलाश कुमार एसआई भर्ती पेपर की दोनों पारियों की लिखित परीक्षा में सॉल्व पेपर पढ़कर चयनित हुआ था और वर्तमान में पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ में पुलिस एसआई (प्रोबेशनर) है। आरोपित कैलाश कुमार का एसआई भर्ती परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा में मिले अंको का आरपीएससी अजमेर से विवरण प्राप्त किया गया था। इसमें कैलाश कुमार को हिन्दी विषय में 180.94 और सामान्य ज्ञान विषय में 167.89 अंक (कुल 348.83 अंक) प्राप्त किए। मेरिट क्रमांक 25 पर एसआई के लिए चयनित हुआ।

एसओजी की जांच के दौरान राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) जयपुर में ट्रेनी एसआई की लिखित परीक्षा में आए प्रश्न पत्रों के अनुसार दोबारा परीक्षा ली गई थी। इसमें आरोपित कैलाश कुमार के एसआई की लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों एवं विभाग की ओर से उन्हीं प्रश्न पत्रों से दोबारा ली गई। परीक्षा में भारी अंतर पाया गया। अब तक 56 एसआई सहित कुल 127 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में एसओजी की ओर से साल 2024 में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top