Uttar Pradesh

57 योजनाओं में ए-प्लस, सुधार न करने पर होगी कार्रवाई : मंडलायुक्त

आयुक्त सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक करते मंडलायुक्त विन्ध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी

मीरजापुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडलायुक्त विन्ध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयुक्त सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंडल के तीनों जनपदों मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अनुश्रवण पुस्तिका के आधार पर 57 योजनाओं/मदों में ए-प्लस श्रेणी प्राप्त होने की जानकारी दी गई।

मंडलायुक्त ने संतोष जताते हुए कहा कि यह प्रगति बनाए रखनी होगी। साथ ही चेतावनी दी कि बी, सी और डी श्रेणी वाले अधिकारी अगले माह तक सुधार करें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आईआरएस समीक्षा में अधिक असंतोषजनक फीडबैक मिलने वाले विभाग तत्काल सुधार करें, वरना कार्रवाई तय है।

बैठक में कानून-व्यवस्था, कर एवं करेत्तर वसूली, राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने और अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। गुण्डा एक्ट, महिला उत्पीड़न, गैंगेस्टर और चोरी जैसे मामलों की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

कृषि क्षेत्र की समीक्षा में उन्होंने जिला कृषि अधिकारियों को पर्याप्त खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने और किसानों को किसी तरह की परेशानी न होने देने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन, सोलर योजनाओं, सड़क मरम्मतीकरण, पेयजल आपूर्ति, मातृत्व-शिशु योजनाओं, रोजगार और उद्यमिता से जुड़ी योजनाओं की भी बिंदुवार समीक्षा की गई।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, सोनभद्र डीएम बीएन सिंह, भदोही डीएम शैलेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संयुक्त विकास आयुक्त समेत सभी मंडलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top