Jammu & Kashmir

केन्द्र सरकार बाढ़ से किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए जल्द राहत पैकेज जारी करेगी-शिवराज सिंह चौहान

Union Agriculture Minister Shivraj Chauhan visits flood affected RS Pura in Jammu

जम्मू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान जिला जम्मू के बडयाल ब्राहमना सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को दौरा किया और बीते दिनों बाढ़ की बजह से किसानों की तबाह फसलों व अन्य हुए नुक्सान का जायजा लिया। आरएसपुरा में शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा सुचेतगढ़ के बडियाल ब्राह्मणा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया और बीते दिनों बारिश से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए जल्द केंद्र सरकार की तरफ से कदम उठाने का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र में बहने वाली निक्की तवी में बाढ आनेपर के बाद किसानों की फसल व अन्य हुए नुक्सान की भारपाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसानों से कहा कि केंद्र की सरकार प्रभावित किसानों के दुख समझती है और पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश देने के लिए आज किसानों के बीच आया हूं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार से चर्चा कर प्रभावित किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए जल्द ही पैकेज जारी करेगी। आज मैं उन्हें यह भरोसा दिलाने आया हूं कि दुखी न हों। हम सब मिलकर फिर से मेहनत करेंगे और केन्द्र उनके साथ है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर प्रदेश की सरकार को चाहिए कि जल्द किसानों के नुकसान की रिपोर्ट केन्द्र को भेजे। ताकि समय पर किसानों को मुआवजा देने के कदम उठाए जा सकें। किसानों के मकान बन सकें। इसके साथ पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों की रिपोर्ट भी भेजी जाए ताकि उन्हें भी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ मिल सके। उन्होंने किसान एनडीआरएफ के तहत प्रत्येक मृतक को चार लाख , घायल को 74 हजार, अन्य नुकसान की भरपाई के लिए प्रावधान है। कुछ दिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की एक किश्त की राशि भी शीघ्र ही किसानों को मुहैया कराई जाऐगी। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का आजादी के बाद जमीन का मालिकाना हक नहीं मिला राज्य सरकार की और से सूची बनाकर भेजने पर इन सब किसानों को जमीन का मालिकाना हक प्रधानमंत्री किसान निधि के अंतर्गत प्रधानमंत्री को अवगत करवा मालिकाना हक दिया जाएगा।

केवल बडयाल ब्राह्मणा के लिए नहीं आया में जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए आया हूं।

उन्होंने बताया कि न केवल गृहमंत्री और रक्षा मंत्री बल्कि केंद्र की तमाम टीमें यहां का दौरा कर चुकी हैं और जल्द ही अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगी। राज्य सरकार से भी विस्तृत ज्ञापन आएगा और उसके आधार पर जम्मू-कश्मीर के किसानों को राहत दी जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राजनीति से ऊपर उठकर गरीबों और किसानों के लिए काम करना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने किसानों द्वारा खेतों में रेत भरने की समस्या का भी जिक्र किया और कहा कि जिसका खेत है उसी की रेत होगी। किसानों को रेत निकालने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी और इसके लिए वह राज्य सरकार से बात करेंगे।केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू कश्मीर में सैलफ हैलप ग्रुप बनाए लोगों को 70 करोड़ रुपये की राशि केन्द्र की सरकार की और मुहैया करवाने के लिए कहा। गरीब वर्ग के लोगों को मनरेगा के अंतर्गत 100 दिन के बजाए बाढ़ प्रभावित मजदूरों को 150 दिन का काम दिया जाए इसके लिए राज्य सरकार की पहल पर समाधान किए जाने के लिए कहा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसानों को लाभ मिले इस पर भी काम किया जा रहा। टूटी नहरों की मरम्मत करवाने के साथ किसान वर्ग के लोगों की दिक्कतों का समाधान जम्मू कश्मीर सरकार की और भेजे जाने वाले प्रपोजल के आधार पर हर संभव सहायता की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बुपिंदर सिंह

Most Popular

To Top