Jammu & Kashmir

एसएमवीडीयू में छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम सम्पन्न

एसएमवीडीयू में छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम सम्पन्न

जम्मू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम 2025 सम्पन्न हुआ। दो सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को प्रेरित करना, मार्गदर्शन देना और उनके समग्र विकास को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की शुरुआत मास्टर योर माइंड फॉर सक्सेस, हैप्पीनेस एंड हार्मनी विषय पर व्याख्यान से हुई, जिसमें मानसिक संतुलन और स्पष्टता को शैक्षणिक व व्यक्तिगत सफलता की कुंजी बताया गया। इसके अलावा नशा मुक्ति, संतुलित आहार और शैक्षणिक सफलता, तथा एंटरप्रेन्योर जर्नी पर सत्र आयोजित किए गए। विद्यार्थियों को यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ की महत्ता और जीवन में सहानुभूति व नैतिकता के महत्व पर भी मार्गदर्शन मिला।

प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी बी. के. भाटिया ने छात्रों को करियर की तैयारी संबंधी सुझाव दिए, जबकि एनसीसी की भूमिका और अनुशासन-नेतृत्व के महत्व पर विशेष व्याख्यान हुआ। प्रतिदिन योग सत्र और खेल गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं ताकि विद्यार्थी मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रख सकें। समापन अवसर पर विंग कमांडर अमित खुराना ने भारतीय वायुसेना में इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग छात्रों के लिए उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला।

वहीं कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना की और विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। डीन एकेडमिक अफेयर्स एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. बलबीर सिंह ने छात्रों से विश्वविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top