Jammu & Kashmir

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में युवाओं को मिली नई उड़ान

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में युवाओं को मिली नई उड़ान

जम्मू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन (जीसीओई) जम्मू के आईक्यूएसी और प्लेसमेंट सेल के संयुक्त प्रयासों से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न तकनीकी और प्रबंधन पदों के लिए इंटरव्यू और चयन प्रक्रिया संपन्न की। ड्राइव ने छात्रों को उद्योग विशेषज्ञों से संवाद करने और प्रतिष्ठित संगठन में करियर अवसर तलाशने का मंच प्रदान किया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ज्योति परिहार ने प्लेसमेंट सेल की मेहनत की सराहना करते हुए कहा, कैंपस प्लेसमेंट अकादमिक शिक्षा और पेशेवर करियर के बीच सेतु का कार्य करते हैं। यह गर्व की बात है कि शीर्ष कंपनियां हमारे छात्रों की क्षमता को पहचान रही हैं।

वरिष्ठ प्रोफेसर सतीश शर्मा ने कहा कि प्लेसमेंट किसी भी संस्थान का अहम हिस्सा होते हैं, खासकर सरकारी कॉलेजों में, क्योंकि वे छात्रों को सीधे उद्योग से जोड़ते हैं। वहीं कोऑर्डिनेटर प्रो. राजिंदर कौर ने विद्यार्थियों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा मिलने वाले नए अवसरों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर फैकल्टी टीम, प्रो. शालिनी राणा, प्रो. बलवान सिंह, प्रो. सुरज प्रकाश और प्रो. अम्बिका शर्मा, ने आयोजन की पूरी जिम्मेदारी संभाली। छात्र होस्ट रुदर्देव सिंह, वी. सुरजलक्ष्मी और सौरव ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मारुति सुजुकी की भर्ती टीम का नेतृत्व सुकेश कौल (ग्रुप एचआर एंड स्ट्रैटेजी ग्रोथ) ने किया। उनके साथ अमन कौल (ग्रुप हेड, कॉल सेंटर) और कोमल काच्रू (एचआर एग्जीक्यूटिव) भी उपस्थित रहे। टीम ने छात्रों को कंपनी की कार्यप्रणाली और करियर विकास की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। कॉलेज का प्लेसमेंट सेल भविष्य में भी उद्योग से मजबूत संबंध बनाकर छात्रों को करियर निर्माण के अवसर प्रदान करने के प्रयास जारी रखेगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top