
जम्मू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन (जीसीडब्ल्यू) गांधी नगर, जम्मू में 18 और 19 सितम्बर को आयोजित इंटर-कॉलेजिएट कबड्डी टूर्नामेंट का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग में स्वर्ण और महिला वर्ग में रजत पदक अपने नाम किए। पुरुष वर्ग के फाइनल में जीजीएम साइंस कॉलेज की टीम ने एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 13 अंकों के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। महिला वर्ग में भी जीजीएम साइंस कॉलेज की टीम ने कड़ा संघर्ष किया और सिल्वर मेडल हासिल किया।
कॉलेज के प्रिंसिपल ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, अनुशासन और खेल भावना का परिणाम है। उन्होंने कहा कि ऐसे विजय क्षण यह दर्शाते हैं कि संस्थान केवल अकादमिक ही नहीं बल्कि सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को भी समान महत्व देता है। यह सफलता पुरुष टीम के कोच डॉ. अरुण शर्मा और महिला टीम की कोच डॉ. प्रीति वर्मा के मार्गदर्शन तथा खेल विभाग प्रभारी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा की देखरेख में संभव हो सकी। दोहरी उपलब्धि ने जीजीएम साइंस कॉलेज के लिए गर्व का क्षण प्रदान किया है और छात्रों को यह संदेश दिया है कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी जुनून और लगन से उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
