Madhya Pradesh

मप्रः सांची उपभोक्ताओं को मिलेगा जीएसटी में कमी का लाभ, दुग्ध उत्पाद होंगे सस्ते

सांची के दुग्ध उत्पाद

– सोमवार से प्रभावशील होंगी नई दरें

भोपाल, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध 06 सहकारी दुग्ध संघ यथा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बुंदेलखण्ड (सागर), जबलपुर और ग्वालियर में जीएसटी संशोधन के कारण सांची दुग्ध उत्पादों के उपभोक्ता दरों में सोमवार, 22 सितम्बर से कमी करते हुए विक्रय किए जाने का निर्णय लिया गया है, ताकि सांची दुग्ध उत्पादों पर प्रभावशील जीएसटी दरों में कमी होने से उसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके।

एमपीसीडीएफ भोपाल के प्रबंध संचालक डॉ. संजय गोवाणी ने शुक्रवार को बताया कि सांची के विभिन्न दुग्ध उत्पादों पर प्रभावशील जीएसटी में संशोधन होने पर 22 सितंबर से विभिन्न पैक में सांची पनीर, घी, टेबिल बटर एवं आईसक्रीम की दरों में कमी की गई है। उदाहरण के तौर पर समझे को सांची पनीर एक किग्रा. जिसकी वर्तमान उपभोक्ता दर 380 रुपये पर पांच प्रतिशत जीएसटी सहित है, अब जीएसटी शून्य होने पर उपभोक्ता दर 362 रुपये होगी। अर्थात पनीर 18 रुपये किलो सस्ता मिलेगा। इसी प्रकार सांची घी एक किग्रा. की वर्तमान उपभोक्ता दर 630 रुपये पर 12 प्रतिशत जीएसटी सहित है, अब जीएसटी पांच प्रतिशत होने से उपभोक्ता दर 590 रुपये होगी। अर्थात घी 40 रुपये सस्ता मिलेगा। इसी प्रकार सांची टेबिल बटर पर जीएसटी में 7 प्रतिशत की कमी तथा सांची आइक्रीम पर जीएसटी में 13 प्रतिशत की कमी का भी पूरा लाभ सीधे सीधे उपभोक्ताओं को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न उत्पादों पर प्रभावशील जीएसटी में संशोधन कर सोमवार 22 सितंबर से लागू करने का गजट नोटिफिकेशन जारी किया है, सांची पनीर, घी, टेबिल बटर एवं आईसक्रीम पर जीएसटी में कमी का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसके लिए सभी दुग्ध संघों में एक समान उपभोक्ता दर प्रभावशील कर विक्रय करवाया जाएगा। उपभोक्ताओं ने खुशियां व्यक्त करते हुए कहा कि सांची दुग्ध उत्पादों के बिक्रय दरों में कमी होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top