Jharkhand

आईपीएस राकेश रंजन ने रांची के नए एसएसपी का पदभार किया ग्रहण

एसएसपी और डीआईजी

अपराध नियंत्रण करना पहली प्राथमिकता होगी: राकेश रंजन

रांची, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीएस) के अधिकारी राकेश रंजन ने शुक्रवार को रांची के 74वें वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का कार्यभार संभाल लिया है। रांची के निवर्तमान पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन सिन्हा ने उन्हें पदभार सौंपा और नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

पदभार ग्रहण करने के बाद राकेश रंजन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चंदन सिन्हा के नेतृत्व में रांची पुलिस ने बेहतर कार्य किया है। इसी को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रांची जैसी राजधानी में काम करना एक बड़ी चुनौती है और वे इस चुनौती को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाएंगे।

नए एसएसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। राजधानी में छोटे से छोटे और बड़े से बड़े सभी आपराधिक मामलों पर लगाम कसना बेहद जरूरी है। इसके लिए सभी थानेदारों को विशेष टास्क दिए जाएंगे, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके। उन्होंने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही, जिससे कि लोगों को जाम से राहत मिल सके।

राकेश रंजन ने रांची की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे 24 घंटे उनके लिए उपलब्ध हैं। उनका मोबाइल फोन हमेशा ऑन रहता है और कोई भी व्यक्ति किसी भी समय उनसे सीधे संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकता है। उन्होंने आम लोगों से बेहतर पुलिसिंग में सहयोग करने की अपील भी की।

एसएसपी ने यह भी कहा कि रांची पुलिस ने जो अच्छे काम किए हैं, उन्हें आगे बढ़ाने का काम जारी रहेगा। उनका एकमात्र लक्ष्य जनता को सुरक्षित और बेहतर पुलिसिंग का अनुभव देना है। इस अवसर पर राजधानी के कई पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीएसपी) भी मौजूद थे।——-

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top