हंदवाड़ा, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मादक पदार्थों की तस्करी के खतरे के खिलाफ अपने निरंतर अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को हंदवाड़ा में एक कुख्यात ड्रग तस्कर के आवासीय घर को कुर्क कर लिया।
उसकी पहचान गुलूरा लंगेट निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला मलिक के बेटे मोहम्मद अकबर मलिक के रूप में हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई हंदवाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 के तहत एफआईआर संख्या 31/2022 के संबंध में की गई। उन्होंने कहा कि कुर्क की गई संपत्ति जिसकी पहचान मादक पदार्थों के व्यापार से प्राप्त अपराध की आय के रूप में हुई है को संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है।
यह निर्णायक कदम हंदवाड़ा पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने और उनके वित्तीय लाभ को नष्ट करने की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि अवैध तरीकों से अर्जित संपत्तियों को लक्षित और ज़ब्त करके पुलिस का उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों को एक कड़ा संदेश देना है।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की कार्रवाइयाँ न केवल मादक पदार्थों के व्यापार के पीछे के वित्तीय प्रोत्साहनों पर अंकुश लगाती हैं बल्कि युवाओं को नशीले पदार्थों के खतरे का शिकार होने से बचाने में भी मदद करती हैं।
हंदवाड़ा पुलिस ने दोहराया कि मादक पदार्थों की तस्करी से होने वाला आर्थिक लाभ कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुख लक्ष्य रहेंगे जिससे ऐसी अवैध गतिविधियों को पनपने का कोई मौका नहीं मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
