CRIME

बालोद : झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से युवक की मौत मामले में आरोप‍ित गिरफ्तार

बालोद, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । बालोद में गत द‍िनों झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण एक युवक की मौत होने के मामले में अर्जुंदा पुलिस ने शुक्रवार को आरोप‍ित झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया है। आरोप‍ित झोलाछाप डॉक्टर का नाम रेखराम साहू है, जो बिना किसी डिग्री के अवैध रुप से क्लिनिक चला रहा था। इसी क्लिनिक में सुभाष जनबंधु इलाज के लिए पहुंचा था, लेकिन उसे नहीं पता था कि इलाज के नाम पर वो अपनी जान का सौदा कर रहा है।

पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले में मृतक के पिता ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है, जिसके कारण उनके बेटे की तबीयत बिगड़ी और आखिरकार उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता आनंदराव जनबंधु ने बताया कि, उनका बेटा सुभाष जनबंधु लंबे समय से पाइल्स की बीमारी से जूझ रहा था। परिवार के लोग सुभाष को लेकर 8 मई 2025 को अर्जुंदा के क्लिनिक में पहुंचे। जहां कथित डॉक्टर रेखराम साहू ने पाइल्स के इलाज के नाम पर 8 हजार रुपये लिए और पाइल्स पर एक के बाद एक नौ इंजेक्शन लगा दिए।

एसपी योगेश कुमार पटेल ने बताया कि, शंकराचार्य हॉस्पिटल में शुरुआती चेकअप में पता चला कि झोलाछाप डॉक्‍टर रेखराम साहू के गलत इलाज के कारण सुभाष की कंडीशन क्रिटिकल हो गई है। तीन दिन सुभाष का इलाज किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मौत के बाद परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच एसडीओपी गुंडरदेही ने की। जांच में खुलासा हुआ कि, आरोप‍ित रेखराम साहू की चिकित्सकीय डिग्री फर्जी है। छत्तीसगढ़ में उसका पंजीयन भी नहीं है। साथ ही उसने इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही बरती, जिससे मौत हुई है।

अर्जुंदा पुलिस ने युवक की मौत के बाद आरोप‍ित रेखराम साहू के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने, फर्जी कागजों के सहारे प्रैक्टिस करने समेत छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 24 के तहत कार्रवाई की। इसके बाद आरोप‍ित को जेल भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top