हमीरपुर,19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार को एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बिवांर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।
यह कार्रवाई कोर्ट आदेश के बाद हुई है, जिसमें लूट के आरोपियों को छोड़ने और मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।
मामला 10 सितंबर का है, जब कोर्ट ने बिवांर एसएचओ धर्मेंद्र कुमार और कुन्हेटा चौकी इंचार्ज अखिलेश प्रसाद पर गंभीर आरोपों के चलते एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। आरोप था कि दोनों अधिकारियों ने लूट का मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली की और आरोपियों को थाने से छोड़ दिया। इस मामले में अखिलेश प्रसाद का पहले ही तबादला हो चुका है। कोर्ट आदेश के आठ दिन बाद एसपी ने धर्मेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि अभी तक उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन इस कदम को सीधे कोर्ट की कार्रवाई से जोड़ा जा रहा है। इसी के साथ जिले में दो अन्य थानेदारों का भी तबादला किया गया है। राठ एसएचओ रामआसरे सरोज को कुरारा भेजा गया, कुरारा एसएचओ नंदराम प्रजापति को बिवांर का प्रभार दिया गया और पुलिस लाइंस में तैनात अमित कुमार को राठ का नया एसएचओ बनाया गया हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
