Uttrakhand

दाे मगरमच्छों को सुरक्षित रेस्क्यू कर प्राकृतिक वास स्थल पर छोड़ा

मगरमच्छों को रेस्क्यू करते हुए

हरिद्वार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) ।लगातार हो रही बरसात के बीच गंगा व सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ने से जंगली जीव-जंतुओं का आबादी की ओर आना जारी है। शुक्रवार को लक्सर वन विभाग की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर दाे मगरमच्छों को सुरक्षित रेस्क्यू कर प्राकृतिक वास स्थल पर छोड़ा।

पहला मामला कश्यप कॉलोनी स्थित जिओ पेट्रोल पंप के पास सामने आया, जहां लोगों ने मगरमच्छ दिखने की सूचना दी। सूचना मिलते ही लक्सर अनुभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर उसके प्राकृतिक वास स्थल पर छोड़ा।

दूसरी घटना महाराजपुर कला गांव की है। गांव के जसवीर सिंह और शेर सिंह के घर के पास गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने एक विशालकाय मगरमच्छ देखा और वन विभाग को खबर दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मचारी सुमित सैनी गुरजंट सिंह और भोपाल ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए उस मगरमच्छ को भी सुरक्षित पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया।

लक्सर के सेक्शन ऑफिसर अनीश सैनी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर ऊंचा है, जिससे मगरमच्छ सहित अन्य जंगली जीव मानव बस्तियों की ओर भटक रहे हैं। टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और ग्रामीणों से अपील है की ऐसे जीव दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें, स्वयं किसी प्रकार की कार्रवाई न करें।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top