
काेटा, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा के मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025’ 2 अक्टूबर 2025 तक कोटा मंडल में आयोजित किया जा रहा है। इस अवधि में मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों, रेल यार्डों, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रेलवे कॉलोनियों, रेल चिकित्सालयों तथा यात्री गाड़ियों में विविध स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को कोटा में एक विशेष स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया, जिसे “वॉकथॉन” के रूप में संपन्न किया गया। मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा ने इस स्वच्छता रैली को डीआरएम कार्यालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य रेलकर्मियों एवं आमजनमानस को रेलवे परिसरों तथा स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस स्वच्छता रैली में अपर मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सहित अन्य विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल के सदस्य तथा रेलवे स्काउट्स एवं गाइड्स दल सक्रिय रूप से शामिल हुए। रैली का आयोजन मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक मनोज कुलश्रेष्ठ एवं मुख्य कल्याण निरीक्षक प्रदीप रुपावत के देखरेख में संपन्न हुआ|
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
