
जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । संस्कृत सम्भाषण को जनआन्दोलन का रूप देकर भारताभ्युदय हेतु संकल्पबद्ध संस्कृतभारती ‘‘भविष्य के लिए संस्कृत की भूमिका एवं उपयोग’’ विषय पर एक भव्य आयोजन ‘‘भविष्याय संस्कृतम्’’ (Samskrit For Future) करने जा रही है। यह आयोजन 20 सितंबर 2025 को जयपुर स्थित परिष्कार महाविद्यालय परिसर, शिप्रा पथ, मानसरोवर में सहस्राधिक संस्कृतानुरागियों की उपस्थिति में होगा।
कार्यक्रम की तैयारियों के तहत जयपुर महानगर में 108 संस्कृत सम्भाषण शिविर आयोजित किए गए, जिनमें हजारों लोगों को संस्कृत में वार्तालाप का अभ्यास कराया गया। सभी शिबिरों का समापन इसी आयोजन में होगा। यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित होगा। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य (RSS) सुरेश सोनी रहेंगे। विशेष अतिथि जयप्रकाश गौतम, अ. भा. संगठन मंत्री (संस्कृत भारती) और डॉ. राघव प्रकाश, निदेशक परिष्कार कॉलेज रहेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता करेंगे हरिशंकर भारद्वाज, जयपुर प्रांत अध्यक्ष (संस्कृत भारती) करेंगे। समापन सत्र में मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवनानी होंगे। इस अवसर पर भी सुरेश सोनी और जयप्रकाश गौतम (संस्कृत भारती) संबोधित करेंगे। आयोजन में संस्कृत नाटक, गीत, सामूहिक नृत्य और विज्ञान प्रदर्शनी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
