Madhya Pradesh

इंदौर में बायपास पर ऐसी व्यवस्था हो, जिससे किसी भी हालत में यातायात जाम की स्थिति न बनेः सिलावट

मंत्री सिलावट ने की निर्माणाधीन सड़कों, पुल, पुलियाओं आदि की प्रगति की समीक्षा

– मंत्री सिलावट ने की निर्माणाधीन सड़कों, पुल, पुलियाओं आदि की प्रगति की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

इंदौर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर के बायपास पर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी भी हालत में यातायात जाम की स्थिति नहीं बने। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बायपास पर रालामण्डल, कनाड़िया, बेस्ट प्राइज और अर्जुन बरोदा में बन रहे ओव्हर ब्रिज के डायर्वशन मार्ग पर 24 घंटे अमला, क्रेन और अन्य जरूरी संसाधन तैनात रखें। यहाँ वाहन खराब होते ही उन्हें तुरंत हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यातायात सुचारू बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के अमले के साथ आवश्यक समन्वय बनाये रखें। बारिश से होने वाले डायर्वशन मार्ग पर गड्ढ़ों की तुरंत मरम्मत की जाए। पर्याप्त लाईटिंग की जाए। उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सड़कों की मरम्मत का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ करें। उन्होंने इंदौर-देवास बायपास और उज्जैन रोड़ पर नवरात्रि को देखते हुए यातायात को सुचारू बनाये रखने, यात्रियों की सुरक्षा आदि पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

मंत्री सिलावट शुक्रवार को रेसीडेंसी में अधिकारियों की बैठक लेकर सांवेर विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़कों, पुल, पुलियाओं आदि की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में एसडीएम घनश्याम धनगर, ओमनारायण बडकूल, निधि वर्मा और नीरज खरे, मुख्य अभियंता सी.एस. खरत, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक प्रवीण यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में मंत्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग, एमपीआरडीसी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना और लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत, प्रगतिरत, पूर्ण सड़कों, पुल-पुलियाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जो कार्य अप्रारंभ है, उनका निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए। प्रगतिरत कार्य शीघ्र पूर्ण करें और पूर्ण कार्यों को जल्द लोकार्पित किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों और अन्य निर्माण कार्यों को समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर पूर्ण किया जाए। प्रतिदिन का लक्ष्य तय कर अधिकारी कार्य करें। कार्य में गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक में बताया गया कि गत दिवस अर्जुन बरोदा पर डायर्वशन मार्ग पर एक भारी वाहन का कमानी का पत्ता टूट गया था। तत्काल उसे हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई। भारी वाहन हटाने में समय लगा, इस कारण भारी जाम की स्थिति निर्मित हुई। मंत्री सिलावट ने कहा कि यह स्थिति दोबारा नहीं बने, यह सुनिश्चित करें। बाधा आने पर उसे हटाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और संबंधित विभाग मिलकर समन्वित प्रयास तत्काल करें। बताया गया कि अर्जुन बरोदा डायर्वशन में डामरीकरण का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। बेस्ट प्राइज के जंक्शन पर भी सभी जरूरी इंतजाम रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मंत्री सिलावट ने इंदौर-उज्जैन 6 लेन और प्रस्तावित ग्रीन फील्ड इंदौर-उज्जैन मार्ग की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों सड़कों का निर्माण निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने मांगलिया रेलवे ओव्हर ब्रिज, कैलोद हाला और लसुड़िया मोरी ओव्हर ब्रिज, सिंगापुर टाऊनशिप ब्रिज की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने जामोदी सोलसिंधी तथा सिमरोड़ से हिरली मार्ग पर बन रहे ब्रिज की प्रगति के संबंध में भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सांवेर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये लागत की सड़कों का निर्माण चल रहा है।

सिलावट ने सांवेर क्षेत्र में बच्चों के पानी में डूबने से हुई मृत्यु पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले तीनों एसडीएम को निर्देश दिए कि आप स्वयं क्षेत्र के सभी तालाब, नालों, जल भराव वाली खदान एवं जल बहाव वाले स्थानों पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करें। तार फेंसिंग एवं बोर्ड लगाएं। सांवेर में कई स्थानों पर बडे़-बडे़ गड्ढे हो गए हैं। आप स्वयं भ्रमण करें एवं सबंधित विभाग को मरम्मत हेतु निर्देश दें। आगामी 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर नवरात्रि पर्व पर किसी भी गरबा स्थानों पर कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो, इस हेतु प्रयास करें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top