
नई दिल्ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने कांग्रेस नेता और राहुल गांधी के करीबी सहयोगी सैम पित्रोदा के पाकिस्तान-समर्थक बयान की कड़ी निंदा की है। चुग ने कहा कि पित्रोदा का “पाकिस्तान में घर जैसा महसूस हुआ” कहना करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला और हमारे शहीदों के बलिदान का खुला अपमान है।
चुग ने कहा कि पाकिस्तान वह देश है जिसने भारत पर कई युद्ध थोपे, आतंकवाद को बढ़ावा दिया और 26/11 मुंबई हमला, उरी, पठानकोट और पुलवामा जैसे हमलों के ज़रिए निर्दोष भारतीयों की जान ली। ऐसे देश को घर जैसा बताना केवल कांग्रेस की पाकिस्तान-परस्त मानसिकता को उजागर करता है।
राहुल गांधी पर हमल बोलते हुए चुग ने कहा कि जब उनके सबसे करीबी सलाहकार और राजनितिक गुरु सैम पित्रोदा पाकिस्तान को लेकर इस तरह की सोच रखते हैं तो यह साफ हो जाता है कि राहुल गांधी और कांग्रेस की नीति भारत विरोधी ताकतों को खुश करने की है। राहुल गांधी की चुप्पी ही इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है कि कांग्रेस की सोच और नीति पाकिस्तान के पक्ष में झुकी हुई है।
चुग ने कहा कि ये वही सैम पित्रोदा हैं , जिन्होंने 1984 के कांग्रेस जनित सिख कत्तालोगारत को कहा था हुआ तो हुआ, ऐसे अहंकारी और सिख-हिन्दू विरोधी नेता कांग्रेस पार्टी के शीर्ष दरबारी और राहुल गांधी के प्रधान सलाहकारों में हैं, ये स्पष्ट करता है कि कांग्रेस नेतृत्व की मानसिकता कितनी संकीर्ण है।
चुग ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश और सुरक्षा नीति पूरी तरह “ज़ीरो टॉलरेंस टू टेररिज़्म” पर आधारित है। भारत की सुरक्षा सर्वोपरि है, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं होगा और शहीदों का सम्मान तथा राष्ट्र की अखंडता भाजपा की पहली प्रतिबद्धता है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
