Uttar Pradesh

‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2025′ के तहत राजभवन में बनाई गयी मानव श्रृंखला

राजभवन में बनी मानव श्रृंखला

लखनऊ, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस दिनांक 17 सितम्बर 2025 से गांधी जयंती 02 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित ‘‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’’ के तहत आज राजभवन, लखनऊ में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया।

इस अवसर पर राजभवन के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण, अध्यासितगण व लखनऊ स्थित राज्य विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा अध्यापकगण बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने एक साथ ‘वंदे मातरम‘, ‘भारत माता की जय‘, ‘मेरा भारत विकसित भारत‘, ‘मेरी माटी मेरा देश‘ जैसे जोशीले उद्घोष के साथ मानव श्रृंखला को आगे बढ़ाया।

विदित है कि ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ में राजभवन के साथ-साथ प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, आंगनबाड़ी केंद्र भ्रमण एवं सफाई, मानव श्रृंखला निर्माण, नुक्कड़ नाटक, पौधारोपण, नशा मुक्ति शपथ, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य परीक्षण, कारागार भ्रमण, क्विज, संतों का आशीर्वाद, खेल प्रतियोगिताएं, स्वयं सहायता समूह उत्पाद प्रदर्शनी, स्वच्छता बाइक रैली, पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, जीवन चरित्र प्रदर्शनी, स्वच्छता शपथ, भजन तथा सफाई कर्मचारियों का सम्मान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े का उद्देश्य स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। मानव श्रृंखला के कार्यक्रम का संचालन विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) डॉ0 पंकज एल0 जानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधि परामर्शी राज्यपाल प्रशांत मिश्र, विशेष सचिव राज्यपाल प्रकाश गुप्ता, डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो0 जे0पी0 पांडेय सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top