
मीरजापुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । शारदीय नवरात्र के शुभारंभ में अब महज 36 घंटे शेष हैं। ऐसे में मां विंध्यवासिनी धाम में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आलाधिकारी स्वयं क्षेत्र में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर बैरिकेटिंग की गई है ताकि श्रद्धालुओं को डायवर्जन संबंधी परेशानी न हो और बड़े वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश न कर सकें। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी बैरिकेटिंग की गई है। इसके अलावा नगर पालिका द्वारा करीब दो दर्जन स्थायी एवं अस्थायी वाहन स्टैंड बनाए गए हैं और सभी वाहनों के किराए की सूची सार्वजनिक कर दी गई है।
श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश देने के लिए मेला क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए गए हैं, जिनका कंट्रोल रूम थाना विन्ध्याचल में स्थापित किया गया है। वहीं त्रिकोण यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। विंध्य पर्वत पर महाकाली व अष्टभुजा दर्शन के लिए जाने वाले मार्ग पर दो दिन पूर्व से ही पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
मंदिर परिसर के पुराने वीआईपी, नए वीआईपी और पक्के घाट पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारों को देखते हुए अस्थायी टेंट की व्यवस्था की जा रही है ताकि भक्तों को धूप से राहत मिल सके। परिक्रमा पथ के सभी प्रवेश मार्गों पर भी बैरिकेटिंग की गई है और भीड़ बढ़ने की स्थिति में प्रवेश व निकास सुचारु रहे, इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
