Jharkhand

बरकाकाना जंक्शन पर 20 को रेल रोकेगा कुड़मी समाज

बैठक में शामिल समाज केलोग

रामगढ़, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय समिति आदिवासी कुड़मी समाज के आह्वान पर 20 सितम्बर को रेल टेका डहर छेका आंदोलन होगा।

रामगढ़ जिले का सबसे महत्वपूर्ण बरकाकाना जंक्शन पर सभी ट्रेनों को रोकने की तैयारी समाज के लोगों ने कर ली है। शुक्रवार को समाज के लोगों ने बैठक कर आंदोलन को सफल बनाने की बात कही। कुड़मी को हर हाल में आदिवासी का दर्जा देने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन में हर राजनीतिक दल के सदस्यों को शामिल होने के लिए बुलाया गया है।

मौके पर रामगढ़ जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि पूरे झारखंड में सबसे अधिक हमारे समाज के लोग विस्थापित हुए हैं। हमारी जमीनें अधिग्रहण की जा रही हैं। इसका आज तक हमलोग को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सीसीएल, बीसीसीएल, ईसीएल कोल माइंस क्षेत्र में सबसे अधिक कुड़मि समाज का जमीन गया है और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं। उनका हक और अधिकार भी नहीं अब तक मिला। झारखंड में बड़े-बड़े डैम जलाशय, फैक्ट्रियां, कल, कारखाना, शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय मार्ग और राजकीय मार्ग जैसे सैकड़ों तरह की सरकारी संस्थानों में केवल और केवल आदिवासी कुड़मी समाज ने अपना पूर्वजों का धरोहर जमीन को खोया है। महतो ने कहा कि रेल रोककर सरकार से मांग की जाएगी कि अविलंब आदिवासी कुडमि समाज को आदिवासी की श्रेणी शीघ्र सूचीबद्ध किया जाए।

बैठक में वार्ड संख्या वार्ड पार्षद रोशन कुमार महतो, लाल बिहारी महतो शीतल ओहदार, चिंतामणि पटेल, राजेंद्र महतो, दिनेश महतो, दशरथ चौधरी, राजन महतो, रतन कुमार महतो, मुकेश कुमार, बलदेव महतो, रामेश्वर महतो, हरिनंदन महतो, हरिदास महतो सहित अन्य उपस्थित थे

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top